संसद का शीतकालीन सत्र एक सितम्बर से शुरू होने जा रहा है और इस बार भारी दलों के मतदाता सूची को लेकर विरोध के मुद्दे उठने की संभावना है. टीएमसी, डीएमक और समाजवादी पार्टी जैसे विपक्षी दल इस पर तीखा विरोध जताने की तैयारी में हैं. सरकार इस दौरान दस महत्वपूर्ण विधेयक लेकर आ रही है जिनमें परमाणु ऊर्जा, शिक्षा सुधार, कॉर्पोरेट कानून और प्रतिभूति बाजार से जुड़े बड़े बदलाव शामिल हैं. संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर विपक्ष से सहयोग की अपील करेंगे.