Women Reservation Bill: 2010 में जब राज्यसभा में यूपीए सरकार के दौरान महिला आरक्षण बिल पास हुआ तो सियासत की मजबूरी थी. जिसकी वजह से यूपीए सरकार में लोकसभा में बिल पेश करने की हिम्मत नहीं कर पाई थी. वजह थी तब गठबंधन के साथियों का विरोध. उसके 13 साल बाद सीधे लोकसभा में बिल लाकर 32 घंटे में उसे ऐतिहासिक मतों के साथ पास कराना ऐतिहासिक नहीं कहे तो क्या कहें.
Bringing a bill in the Lok Sabha and getting it passed with historic votes in 32 hours is nothing if not historic. Watch this video to know history of Women reservation bill.