दंगल में चर्चा नाम और पहचान बदलकर कारोबार करने के मुद्दे पर केंद्रित रही, खासकर बीफ एक्सपोर्ट कंपनियों के संदर्भ में. बहस के दौरान AIMIM प्रवक्ता शोएब जामेई ने कहा कि देश की कई बड़ी बीफ एक्सपोर्ट कंपनियां, जिनके नाम मुस्लिम नामों से मिलते-जुलते हैं, उनके मालिक हिंदू हैं.