आज, महीने के तीसरे रविवार को पीएम मोदी ने आल इंडिया रेडियो के जरिये 'मन की बात की'. ये पीएम के मन की बात का 102वां एपिसोड था. आज उन्होंने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय से लेकर आपातकाल तक पर बात की. उन्होंने बातों ही बातों में रामायण की नन्ही गिलहरी का भी जिक्र किया. देखें उन्होंने क्या कहा.
Today PM Modi did 'Mann Ki Baat' through All India Radio. This was the 102nd episode of PM's Mann Ki Baat. He mentioned the little squirrel of Ramayana in his address. Watch what he said.