बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं लेकिन बजट में भारी भरकम रकम जरूर मिली है. अब बिहार में विपक्ष के नेता बड़े आरोप लगा रहे हैं. आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट के नेताओं का दावा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने करीबी अफसर पर ईडी के छापे के बाद से दबाव में है. विपक्ष का कहना है कि दरअसल, नीतीश कुमार बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं और उन्हें जेल जाने का डर सता रहा है. देखिए ये रिपोर्ट...