विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ये दिशा निर्देश पहले जारी किए होते तो लाखों लोगों की जान बच सकती थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायु गुणवत्ता को लेकर नई गाइडलाइंस बनाई हैं. अगर इन गाइडलाइंस का पालन सभी देश करें तो हर साल लाखों लोगों को मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सकता है. नई गाइडलाइंस में कहा गया है कि PM 2.5 को घटाकर 10 माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर से पांच माइक्रोग्राम्स प्रति क्यूबिक मीटर पर लाना होगा. साल 2016 में पूरी दुनिया में 41 लाख से ज्यादा असामयिक मौतें हुई थीं. इनमें से आधी मौतें खराब वायु गुणवत्ता, वायु प्रदूषण और PM 2.5 की वजह से हुई थीं. देखिए ये रिपोर्ट.