scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है इतिहास में दर्ज वो गद्दार, ज‍िसके कारण अंग्रेजी हुकूमत ने भारत में जमाया था कब्जा

कौन है इतिहास में दर्ज वो गद्दार, ज‍िसके कारण अंग्रेजी हुकूमत ने भारत में जमाया था कब्जा

अंग्रेजों ने भारत में दो सौ सालों तक राज किया. लेकिन अगर एक ऐसा गद्दार हुआ जिसके धोखे की वजह से अंग्रेजी हुकूमत ने पूरे मुल्क को गुलाम रखा. धोखा देने वाले उस शख्स का नाम था मीर जाफर. उसने बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला को ऐसा धोखा किया कि फिरंग‍ियों को यहां जमने का मौका मिला. मीर जाफर का ये धोखा इतना जगतप्रसिद्ध धोखा साबित हुआ कि पीढ़ियों तक लोग अपने बच्चों का नाम मीर जाफर रखने में कतराते थे. ये नाम गद्दारी और नमकहरामी का प्रतीक बन गया था. आइए जानें इसकी कहानी.

Advertisement
Advertisement