भारत का सबसे प्राचीन सुर्य मंदिर कश्मीर में स्थित है. जिसका नाम है 'मार्तंड मंदिर'. आठवीं सदी में इस मंदिर का निर्माण किया गया था. ऐसा कहा जाता है कि- इस मंदिर से पूरा कश्मीर दिखता था. सूर्य राजवंश के राजा ललितादित्य ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था. जिसे 14वीं शताब्दी में तबाह किया गया. इस वीडियो में देखें देश के सबसे प्राचीन सूर्य मंदिर 'मार्तंड' का गौरवशाली इतिहास.