अगर आज देश में लोकसभा चुनाव होते हैं तो नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी में से जनता किसे अपने अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है, इस पर मूड ऑफ द नेशन सर्वे आ गया है. जान लें कि यह सर्वे 15 जुलाई से 10 अगस्त के बीच किया गया है. इसका सैंपल साइज 1 लाख 36 हजार 463 है.