scorecardresearch
 
Advertisement

जब Amir Khan के Prank से नाराज़ हुईं Juhi Chawla, 5 साल तक नहीं की बातचीत

जब Amir Khan के Prank से नाराज़ हुईं Juhi Chawla, 5 साल तक नहीं की बातचीत

एक ज़माने में जूही चावला और आम‍िर खान काफी करीबी दोस्त माने जाते थे. दोनों ने साथ में कई फ‍िल्मस में काम किया था. 90 के दौर में जूही चावला और आम‍िर खान की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था. दोनों की फ‍िल्म कयामत से कयामत तक को आज भी याद किया जाता लेकिन एक मौका ऐसा आया था जब जूही ने आम‍िर के प्रेंक से गुस्सा होकर उनके संग काम ना करने की कसम खा ली थी.

Advertisement
Advertisement