scorecardresearch
 

पहले हफ्ते लागत का आधा ही न‍िकाल पाई आम‍िर की TOH, जानें कुल कलेक्‍शन

द‍िवाली पर र‍िलीज हुई आम‍िर खान की फ‍िल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान पहले हफ्ते में लागत का आधा ही कमा पाई है.

Advertisement
X
ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान
ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान

आमिर खान की मोस्‍ट अवेटेड फ‍िल्‍म ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान का बॉक्‍स ऑफ‍िस कलेक्‍शन दिनोंद‍िन गिरता जा रहा है. पहले हफ्ते में फ‍िल्‍म लागत का आधा ही कमा पाई है. दर्शक और क्रिटिक्‍स के निगेट‍िव फीडबैक का सीधा असर फ‍िल्‍म के कलेक्‍शन पर पड़ा है.

ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान को रिलीज हुए बुधवार को एक हफ्ता हो गया. फ‍िल्‍म ने बुधवार तक सभी भाषाओं में कुल  137.55 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि फ‍िल्‍म का बजट 240 करोड़ है. बुधवार को ठग्‍स ऑफ हिंदुस्‍तान ने अपने खाते में सिर्फ 3.5 करोड़ रुपए जोड़े.

फ‍िल्‍म क्रिटिक और ट्रेड एक्‍सपर्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, मंगलवार की तुलना में बुधवार का कारोबार 19 फीसदी गिर गया. फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में कुल 132.35 की कमाई की है. तमिल और तेलुगू को मिलाकर कुल कलेक्‍शन 137.55 करोड़ का हुआ है.

Advertisement

जानें क‍िस दिन क‍ितना कमाया

गुरुवार- 50.75            

शुक्रवार- 28.25    

शन‍िवार - 22.75

रविवार -17.25

सोमवार -5.50

मंगलवार- 4.35

बुधवार- 3.50

कुल 132.35

आंकड़े करोड़ रुपए में

फ‍िर भी बनाए ये 4 रिकॉर्ड

ठग्स भारत में करीब 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. ये यशराज कैंप की पहली मूवी बन गई है जिसने दिवाली रिलीज में पहले द‍िन सबसे ज्यादा कमाई की है. तरण आदर्श के मुताबिक, ''फिल्म ने दिवाली रिलीज के इतिहास में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया. इसके साथ ही यह ऐसी पहली फिल्म भी बन गई है जिसने किसी भी दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन निकाला है.''चौथा रिकॉर्ड यह है कि इसे लागत के आधार पर हिंदी की सबसे महंगी फिल्म करार दिया जा रहा है.

ओपनिंग डे पर ठग्स ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड

1. ठग्स ऑफ हिंदोस्तान : 52.25 करोड़

2. संजू : 34.75 cr

3. रेस : 29.17 करोड़

4. गोल्ड : 25.25 करोड़

5. बाहुबली 2 : 25.10

Advertisement
Advertisement