दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच तेज हो गई है, जिसके तार फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ रहे हैं. मुख्य संदिग्ध, पुलवामा का डॉक्टर उमर मोहम्मद, धमाके से पहले साढ़े तीन घंटे तक एक पार्किंग में मौजूद था, जिसकी अब एनआईए और एनएसजी जैसी एजेंसियां जांच कर रही हैं. आज तक के सूत्रों के अनुसार, 'लाल किले के पास कार में जो बम धमाका हुआ है, उसके तार फरीदाबाद और जम्मू कश्मीर के आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं.'