उत्तर प्रदेश के दारुल उलूम देवबंद में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी का भव्य स्वागत हुआ, जिसे लेकर देशभर में बहस छिड़ गई है. इस मुद्दे पर प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी समूह तालिबान के प्रतिनिधि को हर तरह के आतंकवादियों के खिलाफ़ बोलने वालों की तरफ से दिए गए सम्मान और स्वागत को देखकर मेरा सिर शर्म से झुक गया है.'