देश के कई राज्यों में मानसून की भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सैलाब और भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई लोग पानी के तेज बहाव में फंसे और कुछ की जान भी गई. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि नदी का बहाव इतना तेज था कि ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया था.