scorecardresearch
 
Advertisement

बारिश के पहले बवंडर, तूफान के आने चेतावनी नहीं, क्यों इतना बदल गया 'मौसम'?

बारिश के पहले बवंडर, तूफान के आने चेतावनी नहीं, क्यों इतना बदल गया 'मौसम'?

देश में मौसम का मिजाज फिर से बदलने लगा है. एक तरफ गर्मी है जो अर्ध शतक लगा चुकी और अपने चरम पर पहुंच चुकी है, दूसरी तरफ मानसून है जो अभी राहत और बहार लाता नहीं दिख रहा है. आज कल के मौसम के ट्रेंड पर नजर डालें तो पता चलता है कि अब मौसम बहुत बदल गया है. बारिश से पहले अब बवंडर आने लगा है. दिल्ली एनसीआर में इतने तूफान आने लगे हैं लेकिन तूफान के आने की कोई आहट मौसम विभाग को नहीं मिलती. गरम हवा के तूफान आने लगे हैं और बारिश के बाद भी ज्यादा दिनों तक राहत नहीं रहती. आखिर क्यों बदल गया है मौसम? देखें श्वेता सिंह के साथ ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement