scorecardresearch
 

Monsoon Updates: बंगाल के बाद मुंबई में मॉनसून का इंतजार, बारिश को लेकर जानें मौसम विभाग का अपडेट

Monsoon Rain Updates: IMD ने पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून के पहुंचने के कारण असम व मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.

Advertisement
X
Rain and Monsoon Latest Updates Today 5 June 2022
Rain and Monsoon Latest Updates Today 5 June 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • समय से पहले ही पूर्वोत्तर भारत पहुंचा दक्षिण पश्चिम मॉनसून
  • बंगाल-असम समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

Monsoom Rainfall Updates: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों को मॉनसून की बारिश का बेसब्री से इंतजार है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों, बंगाल की खाड़ी के उत्तरपूर्व और पूर्व मध्य के कुछ हिस्सों में आगे बढ़कर मिजोरम, मणिपुर और नगालैंड के अधिकतर हिस्सों तक पहुंच चुका है.

अब जल्द ही मुंबई में मॉनसून (Monsoon) की एंट्री होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंबई में मॉनसून पहुंचने की तारीख 10 जून मानी जाती है. कहा जा रहा है कि कोकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के कुछ इलाकों में मॉनसून आने ही वाला है. हालांकि, विदर्भ में अगले दो दिन हीट वेव यानी लू (Heat wave) की आशंका है. 

मुंबई में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी हो गतिविधियां देखी जा रही हैं. जिसे प्री-मॉनसून बारिश कहा जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, इस साल बारिश सामान्य रहने का अनुमान है. बता दें कि दक्षिण पश्चिमी मॉनसून तय समय से 4 दिन पहले ही पश्चिम बंगाल पहुंच गया चुका है. IMD ने पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में मॉनसून के पहुंचने के कारण असम व मेघालय में भारी बारिश की संभावना है. 

Advertisement

अपने शहर का मौसम जानने के लिए यहां क्लिक करें...

आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से पूर्वोत्तर भारत की ओर तेज दक्षिण-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण अगले 3-4 दिन में पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, पश्चिमोत्तर भारत में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए राजस्थान, दक्षिण पंजाब और दक्षिण हरियाणा में फिलहाल लू और गर्मी से राहत नहीं मिलने की उम्मीद जताई है.

इन इलाकों में बारिश की संभावना 

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण प्रायद्वीप में कमजोर मॉनसून की स्थिति और देश के उत्तरपूर्वी हिस्से में सामान्य रहने की संभावना है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है. वहीं, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

 

Advertisement
Advertisement