मौसम केंद्र देहरादून के अनुसार, 11 जून से उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो रही है, पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, चम्पावत में वर्षा हुई है और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हुई. 17 जून तक कुमाऊं और गढ़वाल में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, साथ ही पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, चमोली और रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है.