scorecardresearch
 
Advertisement

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात 'व‍िराट', ज‍िसे म‍िला चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमेेडेशन कार्ड

राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात 'व‍िराट', ज‍िसे म‍िला चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कॉमेेडेशन कार्ड

देश के राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के प्रमुख घोड़े विराट से मिलवाते हैं. आज विराट की बात करना इसलिए ज़रूरी है क्योंकि इस घोड़े को प्रेजिडेंट्स बॉडीगार्ड के चार्जर के रूप में भारतीय सेना से विशेष सम्मान दिया गया है. विराट को अपनी योग्यता और सेवाओं के लिए चीफ ऑफ़ आर्मी स्टाफ COMMENDATION Card से सम्मानित किया गया है. जिस तरह पशु हमारे स्नेह और दुलार के हक़दार है उसी तरह अपने कर्तव्य पूरा करने और अनुशासन के लिए सम्मान के हक़दार भी है. विराट नामक घोड़े ने इस बात को सही साबित किया है.

President Horse Virat got award for selfless Service. This horse get awarded with Chief of Army Staff Commendation Card. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement