भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) में इस समय तीन भारतीय लीजेंड अपना योगदान दे रहे हैं. यह पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण हैं. गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष हैं, जबकि राहुल द्रविड़ को भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के चीफ हैं. अब इनके बीच लीजेंड सचिन तेंदुलकर की भी एंट्री हो सकती है.
यह बात हम नहीं बल्कि सौरव गांगुली ने खुद कही है. उनका मानना है कि सचिन तेंदुलकर बिल्कुल ही अलग इंसान हैं. वे इन सब चीजों से दूर रहते हैं, लेकिन उन्हें जब इसमें आना होगा, तो वे अपना रास्ता बना ही लेंगे.
सचिन को आना होगा, तो वे रास्ता बना ही लेंगे
दरअसल, सौरव गांगुली एक यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सचिन थोड़े अलग ही व्यक्ति हैं. इन सभी काम और चीजों में वे नहीं पड़ना चाहते. मुझे पूरा यकीन है कि सचिन किसी भी रूप में भारतीय क्रिकेट से जुड़ते हैं, तो इससे अच्छी बात कुछ और हो ही नहीं सकती. हालांकि आपको सही तरीके से काम करने की बेहद जरूरत है, क्योंकि यहां चारों और विवाद (conflict) ही गूंज रहे हैं.
बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि सही हो या गलत, आप कुछ भी और कैसे भी करो, विवाद (conflict) खिड़की से अंदर आ ही जाता है. यही कारण है कि हमें सबसे अच्छा ही काम करना चाहिए और जो बेस्ट टैलेंट हो उसे शामिल करना चाहिए. और किसी भी स्टेज पर सचिन को आना होगा तो वे रास्ता खोल ही लेंगे.
इस तरह द्रविड़ और लक्ष्मण ने जगह बनाई
टीम इंडिया का कोच बनने से पहले राहुल द्रविड़ ने अंडर-19 और इंडिया-ए टीम की कोचिंग भी की थी. इस दौरान उन्होंने युवाओं के टैलेंट को निखारने का काम किया था, जो आज देखने को भी मिलता है. उनकी कोचिंग में ही भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप भी जीता था. इसके बाद द्रविड़ नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के चीफ भी बने थे. हाल ही में खत्म हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रवि शास्त्री का बतौर कोच कार्यकाल खत्म हो गया था. इसके बाद द्रविड़ को यह कमान सौंपी गई. द्रविड़ के हटते ही वीवीएस लक्ष्मण को NCA चीफ बनाया गया.