scorecardresearch
 
Advertisement

'आई लव मोहम्मद' बनाम 'आई लव महाकाल', पोस्टर विवाद से देश में हिंसा, देखें

'आई लव मोहम्मद' बनाम 'आई लव महाकाल', पोस्टर विवाद से देश में हिंसा, देखें

देश में धार्मिक पोस्टरबाजी को लेकर विवाद गहरा गया है. 4 सितंबर को कानपुर में 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर पर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद दो हफ्तों के भीतर यह पूरे देश में फैल गया. इस मामले को लेकर गांधीनगर और कर्नाटक के दावनगिरी में हिंसा हुई. मुस्लिम समुदाय 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर चल रहा है, तो हिंदू समुदाय 'आई लव महादेव' और 'आई लव महाकाल' के पोस्टर लगा रहा है. गांधीनगर के बहियाल में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसमें गरबा पंडाल के पास पत्थरबाजी, दुकानों में आगजनी और वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया.

Advertisement
Advertisement