scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand Murder: उत्तराखंड में दर्जी की हत्या, हॉकी स्टिक से किए ताबड़तोड़ वार, देखें

Uttarakhand Murder: उत्तराखंड में दर्जी की हत्या, हॉकी स्टिक से किए ताबड़तोड़ वार, देखें

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर में एक दर्जी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमलावर कार पर आए और नाम पूछकर हॉकी स्टिक से ताबड़ तोड़ हमला बोल दिया. हमलावर बिना नंबर की स्विफ्ट कार में आए. एक हाथ में तमंचा भी था. हमले के बाद सभी फरार हो गए. हमलावरों ने मृतक नाजिम को काम देने के बहाने बुलाया. रुद्रपुर कोतवाली के पास वो इंतजार कर ही रहा था. जिस अंदाज में हमलावर कार से आए, उससे साफ था कि वो हमले के इरादे से ही आए हैं. पुलिए सीसीटीवी की मदद से हमलावरों को पहचानने में लगी है. मृतक नाजिम अली ऱूद्रपुर में बुटिक पर काम करता था. देखें ये वीडियो.

A tailor was brutally murdered in Udham Singh Nagar, Uttarakhand. The attackers were in a car which was not having a number plate. They called the tailor near them and then started beating him. Now, police are investigating with the help of CCTV footage. It can be seen in the footage how these killers are executing their plan. Watch this video.

Advertisement
Advertisement