उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र के सुनपहर गांव में भैंस को नदी पार करा रहे 13 वर्षीय बच्चे को मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया. गांव वालों ने वन विभाग की मदद से एक मगरमच्छ को पकड़ा. आनन-फानन में वन विभाग ने मगरमच्छ का सरकारी अस्पताल लेकर एक्स-रे कराया गया, लेकिन एक्स-रे में मगरमच्छ का पेट खाली मिला. और बच्चे का कुछ पता नहीं चला. देखें पॉपुलर न्यूज.