राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए बयान पर देश में राजनीतिक बहस छिड़ गई है. उन्होंने कहा कि "भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है, जो सबसे बड़ा जोखिम है." राहुल गांधी ने भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठाए, जबकि चीन को लेकर अलग राय व्यक्त की. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी पर भारत विरोधी होने का आरोप लगाया है. एक वक्ता ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में भारत की छवि खराब कर रहे हैं.