गृहमंत्री अमित शाह थोड़ी देर पहले 24 परगना के बीएसएफ कैंप में जवानों से मिले हैं. अमित शाह ने जवानों के साथ ही कैंटीन में खाना खाया. बंगाल के हरिदासपुर में बीएसफ जवानों के बीच जब अमित शाह पहुंचे तो उन्होंने कहा कि चुनौतीपूर्ण हालात में रक्षा करने वालों जवानों को हर सुविधा मिलेगी. इस दौरान उन्होंने नर्मदा सतलुज और कावेरी फ्लोटिंग सीमा चौकियों का भी दौरा किया और जवानों के साथ खाया खाना. देखें वीडियो.
Union home minister AmitShah had lunch with BSF troops at Haridaspur BOP on the Indo-Bangladesh border. Watch this video to know more.