उत्तर प्रदेश में कथावाचकों की जाति को लेकर चल रहे विवाद पर पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा कि यह सब प्रयोजन है, राजनीतिक नाटक है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भगवान कृष्ण यादव थे, भगवान राम क्षत्रिय थे और वेद व्यास धीवर कन्या के पुत्र थे, फिर भी ब्राह्मणों ने हमेशा उदारता से उनकी कथाएं की हैं। उमा भारती ने मीडिया से ऐसे विवादों को बढ़ावा न देने की अपील की।