सुलगते मणिपुर की आग अभी ठंडी नहीं पड़ी कि दिल्ली से सटे मेवात में हिंसा की आग में दो समुदाय झुलस उठे. सैकड़ों गाड़ियों को आग लगा दी गई. 5 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 होमगार्ड भी शामिल हैं और 30 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं लेकिन मालूम होता है कि चंडीगढ़ से मेवात की दूरी हरियाणा सरकार के लिए बहुत लंबी हो गई है. वरना सूबे की खट्टर सरकार इतनी बेख़बर न होती.