टोंक जिले की निवाई तहसील के देवरी गांव में जमीन के भीतर एक डेग मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों में चर्चा होने लगी कि इस डेग में खजाना छुपा है. पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गए. पूरे गांव में खजाने की होड़ मच गई. मुआयना करने के बाद उस डेग को ट्रेजरी के स्ट्रॉन्ग रूम में सील कर दिया गया. जब उस खजाने वाली डेग का रहस्य खुला तो हर कोई हैरान रह गया. देखें रिपोर्ट.