आपको जान कर और देख कर हैरानी होगी कि एक लड़की 20 फीट के अजगर को अपनी गोद में रखकर उसे सुलाती है. सोशल मीडिया में अजगर को सुलाने का वीडियो तहलका मचाए हुए है. वायरल हो रहे एक और वीडियो में एक लंगूर और शेर के बीच लड़ाई हो रही है. नदी किनारे लंगूर एक पेड़ पर बैठा हुआ है, तभी वहां कुछ शेर पहुंच जाते हैं. दोनों के बीच की ये लड़ाई देख कर किसी की भी हंसी छूट जाएगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो है जिसमें दूल्हा-दुल्हन ने JCB से बारात निकाली. सांड को जब गुस्सा आता है तो वो कितना खतरनाक हो जाता है इस वीडियो से आपको पता चल जायेगा. देखें टॉप-5 वायरल वीडियोज.