छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां दुर्गा विसर्जन करने जा रहे लोगों पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार चढ़ गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. गुस्साए लोगों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी और गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर की जमकर पिटाई की. घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार, दुर्गा विसर्जन के दौरान तेज रफ्तार से गाड़ी जुलूस में चल रहे लोगों की तरफ अचानक आ गई. लोगों को आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था. हालांकि, पत्थलगांव के एसडीओपी ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Several people were injured after an out-of-control car ran over a crowd during Durga Puja 'visarjan' in Jashpur. Angry people torched several cars in the area.The police have started the investigation. Watch the video for more information.