Pilot Papa Viral Video: Social media पर एक little girl का video viral हो रहा है. जिसमें वे flight में सीट पर बैठी हुई है. लेकिन इसी दौरान वह कुछ ऐसा देखती है कि उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. छोटी बच्ची के इन reactions ने social media users को खूब लुभाया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है. दरअसल, viral video में देखा जा सकता है कि एक बच्ची फ्लाइट में बैठी हुई है. दूसरे passengers एक-एक करके फ्लाइट पर चढ़ रहे हैं. तभी pilot dress में एक शख्स की entry होती है, जिसे देखते ही बच्ची खुश होकर papa-papa बुलाने लगती है. Aeroplane में pilot पापा को देखकर बच्ची खुशी से उछल पड़ती है. उधर बच्ची के पापा जो cockpit की ओर जा रहे होते हैं, वे भी हाथ हिलाकर बच्ची को hello कहते हैं. पापा को देखकर बच्ची का जो रिएक्शन होता है वे बेहद क्यूट होता है. Internet users को पिता के प्रति बच्ची का प्यार भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. देखें वीडियो.