scorecardresearch
 
Advertisement

राम को 'मुस्लिम' बताकर घिरे TMC विधायक मदन मित्रा, भड़क उठी BJP

राम को 'मुस्लिम' बताकर घिरे TMC विधायक मदन मित्रा, भड़क उठी BJP

CM Mamata की पार्टी के विधायक मदन मित्रा ने एक विवादित बयान में कहा कि भगवान श्री राम मुसलमान थे, हिन्दू नहीं. उन्होंने यह बयान बीजेपी की आलोचना करते हुए दिया और कहा कि बीजेपी के नेताओं को हिन्दू धर्म की सही समझ नहीं है. मदन मित्रा ने प्रश्न किया कि अगर बीजेपी को अधिक जानकारी है तो वे भगवान राम को हिन्दू साबित करें. इस बयान में भगवान राम का उल्लेख करके उन्होंने राजनीतिक विवाद को बढ़ावा दिया.

Advertisement
Advertisement