scorecardresearch
 
Advertisement

SIR पर मचा बवाल, बंगाल से द‍िल्ली तक TMCऔर BJP आमने-सामने

SIR पर मचा बवाल, बंगाल से द‍िल्ली तक TMCऔर BJP आमने-सामने

पश्चिम बंगाल में वोटर सूची अपडेट (सि) को लेकर चुनाव आयोग और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. टीएमसी ने इस प्रक्रिया में हड़बड़ी और गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से आपत्तियां जताईं हैं. ममता बनर्जी स्वयं इस मुद्दे को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं और दस सांसदों का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहा है. टीएमसी का आरोप है कि वोटर सूचियों में वैध प्रवासी शरणार्थियों के नाम हटा दिए जा रहे हैं और प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है. वहीं, बीजेपी इसे मतदाता सूची शुद्धीकरण बताकर हमलावर है और घुसपैठियों के नाम काटे जाने का समर्थन कर रही है.

Advertisement
Advertisement