श्रीनगर के लिडवास इलाके में भारतीय सेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के टॉप कमांडर हाशिम मूसा को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है. कैसे मारा गया आतंकी मूसा? कहां मिली थी ट्रेनिंग? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.