इलेक्ट्रिक कारों की बात आते ही कौन से नाम आपके जेहन में आते हैं? शायद टेस्ला मॉडल 3 या टाटा नेक्सॉन. लेकिन भारतीय बाजार में आने वाले समय में कई सारी कारे उतरने वाली हैं. जिनमें महंगे से लेकर आम-आदमी के बजट के अंदर कई सारे कारें उपलब्ध होंगी. आपको बता दें आने वाले कुछ महीनों में टाटा, महिंद्रा, वोल्वो जैसी कंपनियां अपनी नई मॉडल की कारें बाजार में लाएगी. इसके अलावा मर्सिडीज और ऑडी के नए मॉडल के भी आने की संभावना है. देखें वीडियो.