उत्तर प्रदेश में दो महीने के भीतर कानपुर, लखीमपुर, सीतापुर और कासगंज में करोड़ों की लागत से बनी चार पानी की टंकियां ढह गईं। इन हादसों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जल जीवन मिशन योजना के तहत हो रहे निर्माण में बड़े भ्रष्टाचार और घटिया सामग्री के इस्तेमाल के गंभीर आरोप लगाए हैं, जहाँ अब तक केवल छोटे स्तर के लोगों पर ही कार्रवाई हुई है।