वक्फ संशोधन कानून को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया है. सरकार ने कहा है कि इस कानून से किसी संवैधानिक अधिकार या प्रक्रिया का हनन नहीं होता और यह पूरी चर्चा के बाद लाया गया है. हलफनामे के अनुसार, 'पुराना वक्फ कानून वक्फ की आड़ में सरकारी और निजी जमीन हड़पने का एक बड़ा सुरक्षित स्वर्ग बन गया था'.