उत्तर प्रदेश में 69,000 शिक्षक भर्ती को लेकर घमासान जारी है. बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के बाद अब सैकड़ों अभ्यर्थी बीएसपी सुप्रीमो मायावती के आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'आज हम अपनी बहन जी से कहते हैं, बहन जी जो हैं पिछड़े दलितों की मसीहा हैं... मुझे पूरा आशा और उम्मीद है बहन जी माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करेंगी और हमको न्याय मिलेंगा'.