scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Singh Rajput Case बहन बताएगी रिया से रिश्ते की इनसाइड स्टोरी

Sushant Singh Rajput Case बहन बताएगी रिया से रिश्ते की इनसाइड स्टोरी

सुशांत केस में सीबीआई बीते 10 दिनों से लगातार सच की पड़ताल में लगी हुई है. अब जांच एजेंसी सुशांत के परिवार से भी पूछताछ करेगी. बहन मीतू, बहन प्रियंका और बहनोई सिद्धार्थ से सीबीआई सवाल-जवाब करेगी. सुशांत केस सुलझाने की कोशिश करेगी. अगर जरूरत पड़ेगी तो सुंशात के परिवार और रिया को आमने सामने बिठाकर भी पूछताछ होगी. सुशांत केस में सीबीआई सभी जुड़ी हुई कड़ियां सुलझाना चाहती है. इसीलिए सवालों का सिलसिला स्टाफ से शुरू होकर रिया से होते हुए अब परिवार तक आ पहुंचा है. परिवार से सुशांत की तबियत से लेकर रिया से रिश्ते और 15 करोड़ के हेरफेर से लेकर ड्रग्स के डोज तक पर अहम सवाल हो सकते हैं. इसके अलावा बहन मीतू से 8 जून से 12 जून के समय के बारे में पूछताछ कर सकती है. देखिए खास कार्यक्रम.

Advertisement
Advertisement