रिया चक्रवर्ती की ड्रग्स मंडली के खिलाफ एनसीबी लगातार एक्शन मोड में है. मुंबई से लेकर गोवा तक एनसीबी ने कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में 7 ड्रग्स डीलरों और पैडलर दबोचे गए. 23 साल का ड्रग्स पैडलर करमजीत भी गिरफ्तार हुआ है. एनसीबी ने युवक के पास आधा किलो गांजा बरामद किया है. वहीं पवई से अंकुश और गोवा से क्रिस कोस्टा दबोचे गए. देखिए पूरी रिपोर्ट.