Indian Army में अब girls की भर्ती का dream भी पूरा होने वाला है. National Defence Academy (NDA) में girls की entry के लिए wednesday को Supreme Court ने एक बार फिर अहम टिप्पणी की है. Supreme Court ने साफ कहा है कि November 2021 में होने वाली NDA Entrance Exam में girls को बैठने की permission मिलनी चाहिए, इसे एक साल के लिए नहीं टाला जा सकता है. Supreme Court ने कहा कि ये एक phase of change है, लेकिन हम इसे टालने नहीं देंगे. System की मुश्किलों को दूर करते हुए हमें इस ओर आगे बढ़ना चाहिए. जितनी भी दिक्कतें हैं, हम उनसे इनकार नहीं कर रहे हैं. Supreme Court की इस टिप्पणी के बाद UPSC की ओर से new notification release किया जाएगा. Government की ओर से पहले अगले साल होने वाले May के exam में girls की entry देने की तैयारी थी.