सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि वोटर लिस्ट पर यह रिव्यू चलता रहेगा. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा है कि आधार को वोटर कार्ड से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है. इस पर चुनाव आयोग की तरफ से कहा गया कि राशन कार्ड जैसे कई दस्तावेज फर्जी बन रहे हैं, इसलिए उन्हें शामिल नहीं किया जा रहा.