उत्तराखंड में पिछले दो वर्षों में सरकारी भर्तियों को लेकर जितनी भी परिक्षाएं हुईं, उनमें पेपर लीक और धांधली के गंभीर आरोप लगे और कुछ परिक्षाओं के दौरान तो ऐसा हुआ कि, जिस एक सरकारी नौकरी के लिए औसतन 175 लोग लाइन लगा कर खड़े हुए थे, उन्हें परीक्षा देने के बाद ये पता चला कि, असल में उस परीक्षा का पेपर पहले ही लीक हो गया था. देखें देश में पिछले कुछ वर्षों में कितने पेपर हुए लीक?
Job aspirants have been staging a sit-in protest in Dehradun since the last few days, demanding a CBI probe into irregularities in recruitment by the Uttarakhand Public Service Commission (UKPSC). India witnesses paper leak every year? Know reason behind.