हिंदुस्तान के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू को ऑरिजनल गाने की कैटेगरी में और 'द एलिफेंट्स व्हिस्पर्रस' को बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया है. आखिर भारत में बनी किसी स्वदेशी फिल्म या गाने को Oscar Awards जीतने में 93 साल क्यों लग गए? Oscars यानी Academy Awards की शुरुआत वर्ष 1929 में हुई थी, लेकिन इन 93 वर्षों के दौरान कभी भी भारत की किसी स्वदेशी फिल्म को किसी भी श्रेणी में ये पुरस्कार नहीं मिला.