बिहार के सासाराम में पिकनिक मनाने गए लोग अचानक झरने में पानी आने से फंस गए. बारिश के दौरान झरने में बेहिसाब पानी आ गया, जिससे लोगों की जान मुश्किल में पड़ गई. फिर वन विभाग के जवानों ने मौके पर पहुंचकर रस्सियों के सहारे सभी सैलानियों को सुरक्षित बाहर निकाला.