भारत ने अग्नि फाइव मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर टेस्ट रेंज में संपन्न हुआ. अग्नि फाइव मिसाइल की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर तक है. इस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण देश की रक्षा क्षमताओं के लिए महत्वपूर्ण है. परीक्षण कुछ देर पहले ही किया गया. यह मिसाइल भारत की सामरिक शक्ति को बढ़ाती है.