जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के पीछे की कई परतें अब सामने आ रही हैं. शुरुआत में इसे स्वास्थ्य कारणों से बताया गया, लेकिन सूत्रों के अनुसार सरकार और उनके बीच गहरे मतभेद थे. इन मतभेदों की एक बड़ी वजह जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव था. सरकार ने लोकसभा में इस प्रस्ताव को लाने की जानकारी उपराष्ट्रपति को दी थी और उनसे सहयोग की अपेक्षा की थी.