हैदराबाद में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी 216 फीट ऊंची रामानुजाचार्य की मूर्ति स्थापित की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मूर्ति का 5 फरवरी को अनावरण करेंगे. इस मूर्ति का नाम स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी दिया गया है. आजतक एक्सप्लेनर के इस वीडियो में बात इसी स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी की. स्टैच्यू ऑफ इक्वालिटी क्या है? रामानुजाचार्य कौन थे? हैदराबाद में ये दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति क्यों बनाई गई है? और त्रिदंडी श्री चिन्ना जीयार स्वामी रामानुजाचार्ज को लेकर क्या बताते हैं? देखें आजतक एक्सप्लेनर.