शिलांग में सोनम और राज़ का आमना-सामना कराया गया, जिसके बाद सोनम ने हत्या की बात कबूल कर ली. सूत्रों के अनुसार, सोनम ने रोते हुए स्वीकार किया कि 'उससे ये गलती हुई और वो इस हत्या की साजिश में शामिल थी.' एसआईटी ने सोनम और राज़ के सामने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल समेत अन्य सबूत पेश किए, जिसके बाद सोनम ने जुर्म कबूल कर लिया.