महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में कुछ दिन की राहत के बाद फिर से मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे हालात बिगड़ गए हैं. सोलापुर के अकलकोट तालुका में बादल फटने जैसी बारिश के कारण हाहाकार मच गया है. इस बारिश के चलते इलाके के नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और बोरी नदी खतरे के स्तर को पार कर चुकी है. तस्वीरों में दूर-दूर तक सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है, जिसमें खेत, खलिहान और घर सब कुछ डूब गया है.