राजा रघुवंशी की 23 मई को सोहरा में हत्या कर दी गई, जिसमें उनकी पत्नी सोनम मुख्य आरोपी है. पुलिस को 24 मई को अपराध स्थल से 10-15 किलोमीटर दूर एक लावारिस स्कूटी (ML 05 AA 1472) मिली, जिसे सोनम और राजा ने 21 मई को शिलांग से बुक किया था, इसी से अहम सुराग मिले.